Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

Staring up at starry nights

It's funny how you look at stars and can be transported to a time and place in your past when you were looking up and pondering over life. Long ago, someone showed the Orion to me and every time I look up at a starry sky and can spot my constellations I single out the Orion and instantly think of him. But this post is neither about him nor about the Orion. It's about places where you can look up and still see a starry sky and contemplate life and all that lies beyond all that we know and all that we are. There is something about the vastness of the night sky that puts you in your place as an insignificant part of that exists in this cosmos. It often also leads to major decisions, solutions or letting go of stuff, because when you realise how small you are in comparison to all that exists, you can not but take a step back and re-evaluate your thoughts, until it dawns on you that that worries and stresses of your life are actually not that intense as you believe them to be, o

फिर वही

फिर वही मोड़ हैं  फिर वही दौर भी  फिर वही बेताबी  फिर वही ठहराव भी ||  फिर वही खामोशी  फिर वही शोर हैं  फिर वही जुस्तजू  फिर नयी खोज हैं || फिर से मैं लापरवाह  फिर हुई बेपरवाह  फिर वही मैं भी हूँ  फिर वही तुम भी हो || फिर उसी चुप्पी मे  बेपनाह बातें भी  फिर वही डर भी हैं  फिर वही जोश भी || फिर वही रात हैं  फिर वही सन्नाटा  फिर वही ख्वाहिशें  फिर से फ़ज़्ले रब भी हैं  बेपन्हा ख़्वाबों में   बेपन्हा मुराद भी || फिर वही खुशबू हैं  फिर वही रंग भी  फिर से देखो छाँव हैं और फिर वही बेरंगी भी || फिर वही गीत हैं  फिर वही शायरी फिर वही उम्मीद हैं फिर वही निराशा  फिर उसी  तख्त में  फिर वही तमाशा || फिर वही मैं भी हूँ फिर वही तुम भी हो  फिर वही साथ हैं  फिर वही दूरी भी || फिर से शम्मा तेज़ हैं  फिर से खूब नूर भी  फिर वही दर्द हैं  फिर वही बाल्म भी  फिर वही हम हैं हम  फिर भी हम हम नहीं || चलो एक बार फिर  राह यह चुनन भी ले  चलो एक बार फिर  तकदीर की सुन्न भी ले || तनहा एक मोड़ पे  तनहा ही हम फिर चलें